
रिपोर्टर ब्यूरो प्रदिपसिंह जी राठौर जामनगर गुजरात
ऐक्सीस बेंक द्वारा बेंक के खाताधारक सेलरी एकाउंट कस्टमर स्वर्गीय अतुलभाई विनोद राय अंकलेश्वरीया जो कि गुजरात राज्य के जामनगर में पुलिस विभाग में कार्यरत थे जिनका चालु फरज ओन ड्यूटी देहांत होने पर बेंक की सेलेरी एकाउंट स्किम अंतर्गत पावर सेल्युट सेलेरी पेकेज फोर पुलिस डिपार्टमेंट के कर्मचारी के गंगा स्वरुप धर्म पत्नी को रुपए 500000/- पांच लाख की सहाय राशी का चेक बेंक के कन्सलटेंट मेनेजर मानव वैद ऐवं अक्षय गदेथरीया ने जामनगर के जिला मुख्य पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमसुख डेलू साहब के वरद हस्तो से जामनगर ऐसपी कचेरी पर देकर सम्मानित राशी का चेक देकर सराहनीय कार्य किया गया।