ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News वादी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 का समापन समारोह

जोधपुर विजेता बाछड़ाऊ उपविजेता

रिपोर्टर बाबू राम बाडमेर राजस्था

बाछड़ाऊ के श्री वीर तेजाजी क्रिकेट स्टेडियम में वादी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 का भव्य समापन समारोह हुआ समारोह में मुख्य अतिथि उदाराम मेघवाल पूर्व प्रधान शिव, समाज सेवी जेठाराम पूर्व सीआईडी ऑफिसर , बाबूराम केनावत अध्यक्ष वादी समाज बाड़मेर की अध्यक्षता एवं डालूराम जी बलियारा, बालाराम जी मेहरा, पेमाराम बलियारा सरपंच प्रतिनिधि बाछड़ाऊ, कैलाश बेनिवाल , सुखराम जी सुथार, रामचंद्र जी सोनी, रावताराम मेघवाल ,अमेदाराम थोरी के विशिष्ट आथित्य में संपन्न हुआ । प्रतियोगिता में समाज की 17 सत्रह टीमों ने भाग लिया ।
जिसमें जोधपुर टींम विजेता और बाछड़ाऊ टीम उप विजेता रही ।
विजेता टीम को ₹11000 वह ट्रॉफी प्रदान की गई । अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उदाराम मेघवाल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता करवाने से समाज में एकता बनी रहती है । खेल को खेल की भावना से खेले जिस से आपसी प्रेम भाव बढ़े । जेठाराम वादी पूर्व सीआईडी ऑफिसर ने खिलाड़ियों को शांति से खेलने को कहते हुए भाई चारा बनाए रखने की अपील की । सरपंच प्रतिनिधि पेमाराम बलियारा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलते हुए आपने बहुत ही अनुशासन का परिचय दिया है खेल में हार व जीत का खेल का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए।उक्त मौके पर वादी समाज के मोहनलाल सोलंकी सौहन लाल जगत अंबाराम खेताराम नागजी जगत कान जी जगत इशु सोलंकी राज तेजावत एवं अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे कार्यक्रम में मंच संचालन प्रकाश सोनी द्वारा किया गया ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button