Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ी फिल्म के निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी का जन्म दिन बड़े ही अच्छे रोचक धूमधाम से मनाया गया।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़
जांजगीर चांपा। कहां जाता है कि जब मनुष्य जन्म लेता है और उसे मनुष्य को पता चल जाता है कि मेरी जन्म किस तारीख को हुई है तो उसे जन्मदिन मनाने का पूर्ण अधिकार रहता है और जन्मदिन मनाने के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को जन्मदिन को लोगों के बीच शेयर करता है जब शेयर करता है तो कहते हैं कि आपका जन्मदिन मनाओगे की नहीं तो उसे मनुष्य का जवाब रहता है हां तो उसे दिन से जन्मदिन मनाता है।
ठीक उपरोक्त लेख के अनुसार हमारे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के महान निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया हॉट निर्माता है हेमलाल चतुर्वेदी क्योंकि हेमलाल चतुर्वेदी के द्वारा दो प्रमुख फिल्में तैयार की गई सबसे पहली फिल्म थी काहे के चिंता है काका जिंदा है इस फिल्म के लीड हीरो पवन गांधी लीड हीरोइन सानिया कंबोज वहीं दूसरी फिल्म दंगल द वीरनपुर इस फिल्म का निर्माण हुआ स्टार कास्ट पवन गांधी शालिनी विश्वकर्मा एवं अन्य कलाकारों से अभिनीत फिल्म है मगर किसी कारणवश फिल्म का रिलीजिंग नहीं हो पा रहा है क्योंकि इस फिल्म को विधायक ईश्वर प्रसाद साहू के जीवन पर घटित घटनाओं पर आधारित फिल्म है जिसमें की ईश्वर साहू के बेटे की बर्बर का पूर्वक हत्या कर दी गई थी ।
हेमलाल चतुर्वेदी एवं पवन गांधी की जोड़ी बेमिसाल है इसलिए बेमिसाल है जिस तरह से शोले फिल्म में जय और वीरू की जोड़ी होती है इस प्रकार से पवन गांधी और हेमलाल चतुर्वेदी की जोड़ी है कहां जाता है की जोड़ी में रहने पर हर कार्य सफल हो जाता है।
पवन गांधी का कहना यह है कि हम दोनों की सोच एक रहती है और एक सच होने के कारण हमें फिल्म निर्माण में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं आती।
हेमलाल चतुर्वेदी की जन्मदिन के अवसर पर योगेश अग्रवाल हॉटस्टार पवन गांधी शालिनी विश्वकर्मा अंजू मेकअप दिनेश साहू अलीम बंसी एवं फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर अलक राय मनोज खरे रमेश नाग एवं दीप म्यूजिक के प्रश्न टी एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार मौजूद थे।
हेमलाल चतुर्वेदी के द्वारा निर्मित दो फिल्म में से काहे की चिंता है तथा जिंदा है जबरदस्त क्रेज बनाते हुए यूट्यूब पर मिलियन से 5 गुना देखा जा सकता है यूट्यूब चैनल वाई आर फिल्म डिविजन के बैनर में ताले फिल्म का निर्माण हुआ।
हमारे स्टार प्रचारक एवं संवाददाता का कहना यह है कि हर छोटे बड़े घरों में जन्मदिन मनाया जाता है
				
							
													


Subscribe to my channel