ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News जान को जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे छात्र

ब्यूरो चीफ विजय कुमार साहू महोबा उत्तर प्रदेश

महोबा।उत्तर प्रदेश में शिक्षा पर जोर दिया जाता है और सरकार स्कूलो के कायाकल्प के लिये तमाम तरह से कवायदें करती है ऐसा इसलिए कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के प्रति आकर्षित किया जा सके सरकार का जोर भी है कि अधिक से अधिक बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करें लेकिन आज हम आपको बुन्देलखण्ड के जनपद महोबा शिवहर चरखारी शासन विभाग द्वारा राजकीय हाई स्कूल शिवहार महोबा चंद्रावल बांध के तलहटी जंगली बीहड क्षेत्र में विद्यालय भवन स्थित है विद्यालय वर्ष 2014 से संचालित होने के बावजूद आज तक छात्राओं को आने-जाने हेतु रास्ता नहीं है छात्राओं को जंगल बीहड क्षेत्र अस्थाई रास्ते से प्रत्येक कार्य दिवस में आना जाना पड़ता है बरसात के समय अस्थाई जंगली रास्ता है जंगल के रास्ते में पानी भर जाने के कारण छात्राओं को एवं शिक्षकों को निकलने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है अस्थाई रास्ता से नहर व आसपास में पानी भरने के कारण बहुत ही जान जोखिम में डालकर आना जाना पड़ता है तथा किसी भी समय कोई भी घटना घट सकती है पूर्व में प्रमुख समाचार पत्रों द्वारा खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था परन्तु जुम्मेदारो ने आज तक इस समस्या को समझना उचित नहीं समझा अतः अब पुनः जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा है कि उक्त समस्या हेतु छात्र छात्राओं को आने-जाने हेतु मैन रोड से विद्यालय तक पहुंचाने के लिए मात्र 400 मीटर की दूरी की पक्की स्थाई रास्ता बनाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने का कष्ट करें प्रत्येक वर्ष की जल भराव की समस्या है लेकिन जिला प्रशासन व शासन ने आज तक शुद नहीं ली उक्त समस्या विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर दयाल अनुरागी ने बताया कि ग्राम प्रधान शिवहार को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी ग्राम प्रधान राजू रैकवार द्वारा आज तक कोई पहल नहीं की गई में शासन से अनुरोध करता हूं विद्यालय एवं छात्रों के लिए रास्ता बनाने का कष्ट करें?

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button