ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने मिटीगं में दिखाई तानाशाही,पिडीएस विक्रेताओं से किया अभद्र व्यवहार

नाराज पीडिएस विक्रेताओं सेल्समैनो द्वारा एसडीएम को दिया गया शिकायती आवेदन

रिपोर्टर संतोष सिहं चौहान भिडं लहार मध्य प्रदेश

लहार जनपद कार्यालय में पिडीएस विक्रेताओं दुकान संचालकों की मीटिंग आयोजित की गई थी बरसात होने के चलते निर्धारित समय पर पहुंचने में दुकान संचालक 10 मिनिट लेट हो गये इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने तानाशाही दिखाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर मिटीगं होल में उपस्थित सभी पीडिएस विक्रेताओं को वहार निकाल दिया अभद्र व्यवहार से नाराज़ सभी पीडिएस दुकानदार संचालकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के खिलाफ शिकायती आवेदन लहार एसडीएम को दिया दुसरी ओर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राम तोमर ने कहा की सेल्समैन निराधार आरोप लगा रहे हैं मिटीगं का समय समाप्त होने के कारण मिटीगं निरस्त की गई थी

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button