ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News दो पक्षों में आपसी विवाद,पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा किया दर्ज

ब्यूरो चीफ अनुभव शाक्य शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश

जैतीपुर – कीरतपुर बिहारी गांव में नामकरण की दावत के दौरान किसी बात को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया।गाली गलौज के बाद पड़ोसियों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस रिपोर्ट पंजीकृत कर जांच कर रही है। प्रमोद सिंह ने बताया बीती रात 8 बजे उसकी छत पर नामकरण की दावत चल रही थी।तभी पड़ोसी ऋषि पाल,बृजेश,पप्पू,मान सिंह लाठी डंडा लेकर घर में घुस आए गाली गलौज कर मारा पीटा और भाग गए। वही ऋषि पाल ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया पड़ोसी प्रमोद के घर नामकरण की दावत चल रही थी।तभी मोनू शराब के नशे में वीरपाल की छत पर चढ़कर गंदी गंदी गालियां देने लगा। जब गाली देने से मना किया तब प्रमोद,विकास,विपिन,मोनू लाठी डंडा लेकर घर में घुस आए मारपीट की।आवाज सुनकर भाई पप्पू, भतीजे मान सिंह व बेटी नेहा ने बचाने की कोशिश की तो उनको भी मारा पीटा। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा किया और पंजीकृत कर घटना की जांच कर रही है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button