झारखण्डराज्यव्यापार

Jharkhand News एक साल बाद अडानी का फ्रॉड केस खुलवाने बांबे HC पहुंचा SFIO, जज मुस्कुराए फिर बोले- हवा बिगड़ी तो आप भी पीछे लग लिए

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय झारखंड

स्पेशल फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस ने 2012 में गौतम अडानी समेत 12 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। इसमें आरोप है कि केतन पारेख नाम के शख्स को गौतम अडानी ने फंड मुहैया कराया था। इस पैसे से गैरकानूनी गतिविधि चलाई जानी थीं। हिंडनबर्ग रिसर्च के अडानी समूह पर स्टॉक हेराफेरी के आरोप के बाद कारोबारी गौतम अडानी की संपत्ति में काफी गिरावट आई है। ( Source- Bloomberg ) गौतम अडानी का परचम एक समय सारी दुनिया में लहरा रहा था। वो हर तरह से अर्श पर दिख रहे थे। अलबत्ता हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद उनके लिए सब कुछ ठीक नहीं रहा। एक के बाद एक करके तमाम इन्क्वायरी खुलती जा रही हैं। उनके खिलाफ चल रहे 388 करोड़ रुपये फ्रॉड मामले में भी जांच को फिर से खुलवाने के लिए स्पेशल फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस ने बांबे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि स्पेशल फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस ने बांबे हाईकोर्ट में गौतम अडानी के खिलाफ चल रहे केस में स्टे हटवाने के लिए अपील की तो जस्टिस आरजी अवचत ने उनके वकील से हल्के

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button