अपराधब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

Rajasthan News रंजिश के चलते सरपंच पति पर 8-10 बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

रिपोर्टर नगेंद्र कुमार बाघोली झुंझुनू राजस्थान

नवलगढ़ की बिरोल गांव में रंजिश के चलते दो कैंपर व एक पिक अप में आए 8से10 बदमाशों ने सरपंच पति पर किया जानलेवा हमला। नरेंद्र कढ़वाल पर सुबह 11:30 बजे हमला किया गया नवलगढ़ थाने में नामजद मामला दर्ज कराया गया। नरेंद्र गढ़वाल झाझर रोड स्थित अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान कैंपर और पिकअप में आए बदमाशों ने गकढ़वाल पर हमला कर दिया।साथी दुकान के पास हवा में फायरिंग भी की। बताया जा रहा है कि हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया नरेंद्र जान बचाकर भागा तो आरोपियों ने पीछे से उस पर फायर किया। आरोपी उसकी दुकान की गल्ले से ₹30000 निकाल कर ले गए । इस संबंध में नरेंद्र कढवाल ने बताया कि खिरोड़ में आरोपियों ने विकास गढ़वाल का होटल तोड़ दिया था। इस सिलसिले में वह सोमवार की रात पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए विकास के साथ गया था। जनप्रतिनिधि होने के साथ लोगों के साथ काम के लिए जाना पड़ता है इसी रंजिश में हमला किया है।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button