ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News वृद्धाश्रम में आज पहुँची डॉक्टरों की टीम,सभी का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, बीमारों को उपलब्ध करवाई गई जरूरी दवाइयां

रिपोर्टर मोहम्मद आदिल सुलतानपुर उत्तर प्रदेश

सुल्तानपुर-आज जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना के आदेश पर स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज व जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस के गोयल के निर्देश पर डॉक्टरों की एक टीम अमहट स्तिथ वृद्धाश्रम पहुँची।जहा डा.राघवेंद्र सोनकर की अगुवाई में पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वृद्धाश्रम में मौजूद महिला और पुरुष का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।सभी के स्वास्थ्य परीक्षण बाद उन्हें आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई।

वही आज वृद्धाश्रम पहुँची टीम की अगुवाई कर रहे डा.राघवेन्द्र सोनकर ने बताया कि सभी वृद्ध महिला व पुरूषों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।स्वास्थ्य परीक्षण के बाद आवश्कतानुसार पैथोलॉजी से भी जांच करवाई गई।सभी की जांचोपरांत आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई है।बीते डेढ़ वर्षों से लगातार हर महीने 15 दिनों पर इस वृद्धाश्रम में डॉक्टर राघवेंद्र सोनकर व अगले 15 दिनों पर डॉक्टर एस के श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ जाते है और सभी के स्वास्थ्य परीक्षण बाद उन्हें आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाते है।आज इस टीम में डॉक्टर राघवेन्द्र सोनकर, स्वास्थ्य टीम से विकास पाण्डेय,सीमा गौतम,पूजा श्रीवास्तव, अखिलेश,हरिराम सहित कई स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button