ब्रेकिंग न्यूज़
जनपद बहराईच मे बाढ़ का कहर जारी जन जीवन प्रवाहित

मामला तहसील महसी जनपद बहराईच मे लगातार कई दिनो से भारी बारिश के कारण जन जीवन प्रवाहित है छोटी से बड़ी घाघरा नदीओ मे तेजी जल स्तर बढ रहा है कई गाॅव बाढ़ के कहर में है ।
तहसील महसी जनपद बहराईच के अधिकारीओ मे बाढ़ जैसे हालात मे लापरवाही बर्ताई जा रही ।
उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन है कि बाढ जैसी समस्याओ मे बाढ़ पीडित को शासन प्रशासन को मद्देनजर रखते हुए मद्त करना चाहिए।