ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News दरभा मंडल में लाखों के विकास कार्यों का विधायक किरण देव ने किया भूमिपूजन

रिपोर्टर सुमित बाजपेई बस्तर छत्तीसगढ़

जगदलपुर विधायक किरण देव ने शनिवार की शाम दरभा मंडल में लाखों के विकास कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया । दरभा मंडल के कामानार में भूमि पूजन पर पहुंचे विधायक किरण देव का ग्रामीण जनों ने पारंपरिक रूप से उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विधायक किरण देव ने बताया दरभा मंडल में कुल 130 बोर की स्वीकृति दिया गया है जो की क्षेत्र में अनवरत किया जा रहा है । क्षेत्रवासियों को पेयजल की समस्या ना हो उसे पर कार्य किया जा रहे हैं ।

विकास अग्रसर रूप से कार्य करेगा और पूरे क्षेत्र में चौमुखी विकास होगा । कार्यक्रम के पश्चात एक पेड़ मां के नाम के तहत विधायक किरण देव ने पंचायत भवन में पौध रोपण भी किया । इस दौरान पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप ,जिला पंचायत सदस्य सीता नाग ,जनपद सदस्य शांति ,सरपंच ललिता कश्यप ,दरभा मंडल अध्यक्ष फूल सिंह सेठिया ,प्रभारी नीटू भदोरिया ,पूर्व मंडल अध्यक्ष भोला श्रीवास्तव ,महामंत्री श्री हरिप्रसाद ,संतोष बघेल ,गागरा राम ,विष्णु प्रताप एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री पात्रे ,एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button