ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के ग्रह जनपद कौशाम्बी में पहली बरसात ने खोली भ्रष्ट ग्राम प्रधान की पोल विकास के नाम पर हुआ गांव का विनाश

रिपोर्टर दीपू कुमार कौशाम्बी उत्तर प्रदेश
कौशाम्बी। जनपद के नेवादा ब्लाक क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा पुरे हजारी का पुरा में भ्रष्ट ग्राम प्रधान की पोल बरसात ने खोली पहली बरसात में जलमग्न हुआ हजारी का पुरा गांव नाली निर्माण न होने से रोड के बीचोंबीच बह रहा है गन्दा पानी जिसको कचर खौद कर आने जाने को ग्रामीण हुए मजबूर आने जाने वाले ग्रामीणों एवं राहगीरों को होती है काफी परेशानियां लोग समझ नहीं पाते कहां गंढ़्ढा है गन्दे पानी में गिर भी जाते हैं गन्दे पानी में घुस कर आने जाने को मजबूर हैं ग्रामीण जिम्मेदारों ने विकास के नाम पर किया गांव का विनाश सरकारी खजाने से विकास कार्यों के नाम पर पैसा तो निकाल लिया जाता है फिर उसी पैसे में होता है बंदर बांट जांच हुई तो होगा और भी बड़ा खुलासा फांस सकतीं हैं काई अधिकारीयों कि क़लम।