ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News वन महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्टर सुभाष चंद सोनभद्र उत्तर प्रदेश

अनपरा/सोनभद्र- अनपरा वन रेंज द्वारा सुभाष बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में विवध कार्यक्रमों के साथ वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अनपरा नगर पंचायत अध्यक्ष श्री विश्राम प्रसाद बैसवार उपस्थित रहे। रेंजर रवि शंकर शर्मा ने वन महोत्सव भारत सरकार द्वारा पौधारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रत्येक वर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित हो रहा है।
सुभाष बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया, कार्यक्रम पश्चात विश्राम प्रसाद बैसवार में वन क्षेत्र में पौधारोपण कर अपने संबोधन में कहा की पर्यावरण पर चिंतन के अलावा क्रियावन की जरूरत है। वन विभाग द्वारा वन महोत्सव के माध्यम से पौधारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने का अच्छा प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान डिप्टी रेंजर रमेश पांडे, संजय दुबे, राधे कृष्णा पांडे, प्रशांत श्रीवास्तव, प्रेम शंकर पांडे, सीआईएसफ अधिकारी पीके झा , बीएश यादव, अमित गोसाई आदी मौजूद रहे

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button