ब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News BCCL ब्लॉक 2 के जीएम बने अनूप रॉय..निवर्तमान जीएम चितरंजन कुमार सिजुआ एरिया के जीएम बनें..

ब्यूरो चीफ मिथिलेश पांडे धनबाद झारखंड

धनबाद बाघमारा  ब्लॉक टू प्रक्षेत्र में नए मुख्य महाप्रबंधक के रूप में अनूप कुमार राय ने पद भार ग्रहण किया।ब्लॉक टू क्षेत्रीय कार्यालय पहुचने पर निबर्तमान जी एम चितरंजन कुमार ने अपनी टीम के साथ उनका स्वगात किया।GM अनूप कुमार राय सिजुआ प्रक्षेत्र से स्थानांतरित हो कर ब्लॉक टू परियोजना में आए।

ब्लॉक टू प्रक्षेत्र के निवर्तमान जीएम चितरंजन कुमार का स्थानांतरण सिजुआ प्रक्षेत्र में हुआ है।

निबर्तमान जीएम चितरंजन कुमार ने अपना पदभार ब्लॉक टू के महाप्रबंधक अनूप कुमार राय को सौपा।

नए जीएम अनूप कुमार राय ने अधिकारियों से परिचयात्मक बैठक करते हुए ब्लॉक टू परियोजना में टीम वर्क के साथ काम करते हुए उत्पादन बढ़ाने की बातें कही।

मौके पर एजीएम एसबी कुमार, एरिया मैनेजर प्लांनिग टी एस चौहान, वित प्रबंधक ए के झा, ब्लॉक टू के पी ओ के के सिंह, एरिया मैनेजर शंभु शरण, राकेश सिन्हा, मधुबन कोलवाशरी परियोजना पदाधिकारी प्रमोद कुमार, कार्मिक प्रबंधक पी के झा, अजय सिंह यादव, उत्तम कुमार झा, अजित कुमार झा, पंकज कुमार निनोद पांडेय समेत

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button