ब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News सांवलापुर गाँव में अवैध रूप से लॉटरी प्रिंट कर आम जनता को झुठा प्रलोभन देकर लॉटरी टिकट बेचने की सूचना मिल रही थी।

ब्यूरो चीफ मिथिलेश पांडे धनबाद झारखंड

विगत् कुछ दिनों से कालूबथान ओ०पी० क्षेत्रान्तर्गत सांवलापुर गाँव में अवैध रूप से लॉटरी प्रिंट कर आम जनता को झुठा प्रलोभन देकर लॉटरी टिकट बेचने की सूचना मिल रही थी। वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, धनबाद द्वारा टीम का गठन कर अवैध रूप से लॉटरी प्रिंट करने वाले एवं लॉटरी टिकट बेचने वाले व्यक्तियों का पता लगा कर विधिवत् कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया, जिसके आलोक में दिनांक-01.07.2024 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

दिनांक-02.07.2024 को समय करीब 01:30 बजे सांवलापुर गाँव में विधिवत् छापामारी किया गया, जिसमें (1) प्रकाश मंडल, पे०-बासु मंडल एवं (2) मनोज मंडल, पे०-कामख्या मंडल (3) पिन्टु मंडल, पे०-गोउर मंडल (4) उत्पल मंडल, पे०-मनोचोर मंडल के घर से अवैध रूप से लॉटरी का टिकट प्रिंट करने का उपकरण बरामद हुआ है तथा इस घटना में संलिप्त (1) कामख्या मंडल उर्फ कनिक मंडल एवं (2) बासु मंडल दोनों पे०-स्व० मलिन्द मंडल, सा०-सांवलापुर, थाना-निरसा (कालूबथान ओ०पी०), जिला-धनबाद को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त दोनों अभियुक्तों के अतिरिक्त अन्य 04 व्यक्ति के विरूद्ध निरसा (एम०पी०एल० ओ०पी०) थाना कांड सं0-207/24, दिनांक-02.07.24, धारा-319 (2)/318 (4) बी०एन०एस० एवं धारा-7(3) लॉटरी विनियमन अधिनियम-1998 दर्ज किया गया है।

बरामद / जब्त सामग्री
(1) छापने वाला कुल 24 कलर प्रिंटर एवं 01 बड़ा जैरोक्स मशीन।

(2) पेपर कटिंग मशीन-04

(3) नागालैंड स्टेट छपा हुआ लॉटरी टिकट-164 बंडल

(4) लैपटॉप-01

(5) A4 साईज पेपर-03 काटुन एवं 05 बंडल।

गिरफ्तार :-

(1) कामख्या मंडल उर्फ कनिक मंडल एवं (2) बासु मंडल दोनों पे०-स्व० मलिन्द मंडल, सा०-सांवलापुर, थाना-निरसा (कालूबथान ओ०पी०), जिला-धनबाद

छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :-

(1) पु०अ०नि० राजीव प्रकाश, प्रभारी, कालूबथान ओ०पी० ।

(2) पु०अ०नि० विजय कुमार यादव, कालूबथान ओ०पी०।

(३) पु०अ०नि० आशुतोष यादव, कालूबथान ओ०पी० ।

(4) पु०अ०नि० प्रभात रंजन राय, प्रभारी, पंचेत ओ०पी० ।

(5) हव० सुभाष प्रसाद यादव, कालूबथान ओ०पी० ।

(6) आरक्षी-1478 दीपक कुमार बाउरी, कालूबथान ओ०पी०।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button