Maharashtra News दवा विक्रेता युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद,चंद्रपुर, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के चंद्रपूर जिले के मुल तहसील में चंद्रपुर मार्ग पर स्थित यश मेडिकल स्टोर्स के मालिक सौरभ यशवंत मर्सकोले इन्होंने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की घटना आज सुबह करीब 11:00 बजे उजागर हुई है।
बताया गया कि,कुछ दिनों से सौरभ पीलिया की बीमारी से ग्रस्त था। दवा लेने हेतु वह घर से बाहर गया था। अपना कामकाज निपटाने के बाद वह अपने घर लौट आया। परिवार के सभी लोग अपने कार्य में व्यस्त होने का मौका देखकर उसने उपरी मंजिल में जाकर अपने ही बेडरूम में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या की।घटना के कुछ ही समय बाद उसकी माता ने खाना खाने हेतु आवाज दिया,लेकिन कुछ भी जवाब ना मिलने से उन्होंने खिड़की से झाककर देखने पर वह पंखे से लटका हुआ दिखाई दिया। परिवार के लोगों ने तत्काल दरवाजा तोड़कर उसे यहां के उप जिला अस्पताल में पहुंचाया,लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।
दरअसल, सौरभ ने निराशामय जीवन के कारण आत्महत्या की होगी, ऐसा कहा जा रहा है। भाई तथा बहन अच्छे पद पर नौकरी कर रहे हैं, लेकिन बी.ई.होने के बावजूद नौकरी न मिलने का दुख उसे सता रहा था, इस दुःख के कारण उसने यह कदम उठाया होगा, ऐसा अंदेशा जताया गया है। मृतक सौरभ के पीछे पत्नी माता-पिता तथा भाई बहन आदि भरापूरा परिवार है। मृतक सौरभ सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक यशवंत मरस्कोले का पुत्र है।