Chhattisgarh News कांग्रेसी नेताओ ने किया नेता प्रतिपक्ष के कमरे को लेकर विरोध प्रदर्शन

रिपोर्टर सुमित बाजपेई बस्तर छत्तीसगढ़
संजय पांडे पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेसियों के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि अच्छा होता यदि विपक्ष के पार्षद किसी जनहित के मुद्दे को लेकर,नगर विकास को लेकर,निगम की खामियों को लेकर कोई धरना प्रदर्शन करते। असल में मुद्दा विहीन विपक्ष ने अपना पहला ही धरना जनहित के मुद्दों से अलग,स्वयं के हित में दिया है। यह निगम के लिए शर्मनाक है । सत्तासुख में रहते हुए उन्हें जो कक्ष दिया गया था ,वास्तव में वही कक्ष उन्हें अलाट किया गया है।
जिस कमरे की माँग नेता प्रतिपक्ष और उनके पार्षदों के द्वारा किया जा रहा है, वह कक्ष साढ़े नौ साल तक मूत्रालय के पानी से सीलन युक्त था और छह माह पूर्व उसकी सीलिंग भी धड़धड़ा कर गिर गई थी। तब सत्ता सुख में लिप्त ,इन तत्कालीन मेयर इन काउंसिल के सदस्य उस कक्ष झाँकने भी नहीं आया करते थे।
आज जब महापौर ने उस कक्ष को एक महिला मेयर इन काउंसिल की सदस्य को एलाट कर दिया है तब इनके पेट में मरोड़ हो रहा है बतौर पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा है कि विपक्ष कक्ष पाने का अपना हठ छोड़े और मुद्दों की तलाश करें । यदि उन्हें अपने प्राप्त कक्ष में कुछ सुख संसाधन चाहिए तो वह महापौर को लिखित रूप में अपनी माँग रखें, जिसमें विचार कर उन्हें यथायोग्य संसाधन उपलब्ध कराए जा सके।