ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News बस्तर सांसद महेश कश्यप के नेतृत्व में जय झाड़ेस्वर समिति का प्रतिनिधि मंडल मिला केन्द्रीय इस्पात एवं उद्योग मंत्री से

रिपोर्टर सुमित बाजपेई बस्तर छत्तीसगढ़

सांसद बस्तर के नेतृत्व में जय झाड़ेस्वर समिति नगरनार का प्रतिनिधि मंडल जिसमें अध्यक्ष बनमाली नाग, संचालक सदस्य हरि साहू एवं खगेश पुजारी के उपस्थिति मे नगरनार मे NMDC के वादा खिलाफी के विरोध मे जय झाड़ेस्वर समिति के तत्वावधान में 28 दिनों से चल रहे क्रमिक भूख हड़ताल के बारे मे इस्पात मंत्री को अवगत कराया गया तथा सांसद बस्तर ने इस्पात मंत्री को समिति की परिवहन, रोजगार सहित 7 सूत्रीय मांगों और वर्तमान मे चल रहे स्तिथि से अवगत कराते हुए विस्तार से चर्चा किया जहां मंत्री जी ने सकारात्मक पहल करते हुए जल्द ही NMDC के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का उचित निराकरण करने का आश्वासन दिया..

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button