ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News मुस्कुराइए आप रात 12बजे बियर की दुकान पर ले सकते हैं बियर लंका थाना नगवा चौकी अंतर्गत दिन हो या रात 24 घण्टे मिलते हैं बीयर

रिपोर्टर निखिलेश कुमार मिश्रा वाराणसी उत्तर प्रदेश

वाराणसी लंका थाना क्षेत्र सूत्रों से पता चलता है कि नजदीकी चौकी थानों के मिली भगत से बिकता है बियर आबकारी और पुलिस की ढिलाई के चलते शहर से गांव तक अवैध शराब की बिक्री चालू है। ठेकेदारों ने दूरस्थ इलाकों में अवैध ब्रांचें खोल रखी हैं, जहां पर देर रात तक शराब की अवैध तरीके से बिक्री बेखौफ की जा रही है।

सरकार के तय समय यानी रात आठ बजे शराब ठेकेदार दुकानें सामने से तो बंद कर देते हैं, लेकिन पीछे के दरवाजे एवं खिड़कियों से शराब का बेचान जारी रहता है। यह गड़बड़झाला आबकारी विभाग की कार्रवाई में भी सामने भी आ चुका है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button