ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News भाकियू लोकशक्ति का राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन 26-27 अगस्त को मथुरा में।

रिपोर्टर रफीउल्लाह खान रामपुर उत्तर प्रदेश

भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के सभी सिपाही व जिला तहसील, ब्लॉक व मंडल, प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर के सभी पदाधिकारियों से हाथ जोडकर निवेदन है कि, अपने अपने जत्थे के साथ मथुरा जनमाष्टमी के महोत्सव पर भारी संख्या में रेल के साथ 26-27अगस्त को डैम्पियार नगर मथुरा किसान भवन में आकर राष्ट्रीय अधिवेशन की शोभा बढायेंगे और अभी से मथुरा शिविर की अपनी अपनी शोसल मीडिया पर प्रचार प्रसार भी करेंगे। ताकि सरकार के कानों तक आवाज जाए कि मथुरा शिविर में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के सिपाहियों का भारी अंबार लगने जा रहा है।
इसके लिए सबके द्वारा फेसबुक पर लाईव आकर लोगो या स्टीकर बनाकर, लिखकर अलग अलग तरीके से शोसल मीडिया पर अभी से और आज ही से प्रचार प्रसार शुरू कर दिया जाए ।
साथही यह सूचना प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं तक वाट्सएप के माध्यम से पहुंचाई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नं की जाय। धन्यवाद, जय जवान, जय किसान।
आज्ञा से ।
श्यौराज सिंह
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button