Uttar Pradesh News आज जनसेवा समिति की तरफ से जिलाधिकारी जी को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन

रिपोर्टर रफीउल्लाह खान रामपुर उत्तर प्रदेश
चाइनीस मांझा से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आपसे अनुरोध
निवेदन इस प्रकार है, कि! अक्सर चाइना मांझे का आतंक शहर में बना हुआ है हर दो-तीन महीने में कोई ना कोई घटना होती रहती है, आम आदमी ज़िंदगी ओर मौत से जूझता है लेकिन कोई अस्थाई समाधान नहीं निकलपाता हे, लेकिन चाइना मांझा शहर के किसी भी दुकानदार के द्वारा नहीं बेचा जा रहा है, यह सब पतंगबाज ऑनलाइन मांझा फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसी कंपनियों से मांगते हैं
और जो पतंग बाज चाइनीस मांझा का प्रयोग करते उन पर कार्रवाई करी जाए कृपया ऑनलाइन बेचने वाली कंपनियों पर रोक लगाई जाए, जितने भी शहर के अंदर पतंगबाज जो पतंगबाजी करते हैं वह बिलासपुर गेट चौराहे से लेकर बरेली गेट के मैदाने तक करते हैं इन्हीं जगहों पर पतंग की डोर गिरने से घटनाएं होती हैं और वह डोर शहर के अंदर लोगों के घरों पर दुकानों पर और सड़कों पर गिरती हैं जिससे हादसा हो जाता है कृपया आप अधिकारी महोदय से निवेदन है बिलासपुर गेट के चौराहे से बरेली गेट के चौराहे तक तक दो लोहे के तार 10फीट की ऊंचाई तक बनवा दिए जिससे पतंग बाजी करते हुए डोर उन तारों के अंदर ही गिरेगी उसके बाहर नहीं गिरेगी
जिससे कोई भी व्यक्ति घायल न हो पाएंगा
इसी संदर्भ में बरेली के अंदर भी जिस जगह चाइनीस मांझा से दुर्घटनाएं होती थी तो वहां प्रशासन ने लोहे के तार और स्टील की प्लेट्स 10फीट की हाइट पर लगा दी गई वहा चाइनीस मांझे से होने वाली घटनाएं रुक गई कृपया आपसे अनुरोध है कि हमारी बात को संज्ञान लेते हुए इसको
अमल में लाया जाए आपका
बहुत-बहुत धन्यवाद
जिला प्रदेश अध्यक्ष वसीम अल हसन खान,
प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद विक्की मियां, जिला अध्यक्ष रेहान खान,
नगर अध्यक्ष मोहम्मद हारिस शमसी, मीडिया प्रभारी इरफान उस्ताद,
वसी खां, शेबु खां,
उमैर अहमद, ताहिर अंजुम आदि मौजूद रहे।