ब्रेकिंग न्यूज़
Rajasthan News ओसी फाउंडेशन एवं पैराकोट प्रोडक्ट्स ने पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया

रिपोर्टर शंकर सिंह भिवाड़ी राजस्थान
पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया। ओसी फाउंडेशन एवं पैराकोट प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने औद्योगिक क्षेत्र चोपनकी व यूआईटी सेक्टर 9 में वृक्षारोपण किया।

इस कार्यक्रम में ओशी फाउंडेशन से विवेक शर्मा, प्रमोद शर्मा, राम अवतार प्रजापत, केशव जी, पार्षद देवेंद्र यादव जी, जयप्रकाश जी, पंकज, प्रदीप, शंकर तथा पैराकोट प्रोडक्ट्स लिमिटेड से ललित, ज्योति, इमा शान, विजयपाल यादव, सुशील अग्रवाल, जयंत कुमार, प्रशांत फलारिया, कुलदीप यादव, अपूर्वा, आशीष विश्वास, अंकुर, संजय, आदर्श, दीपक, जयदेव, अरविंद हल्दिया और रंजीत जी मौजूद रहे।

सभी कर्मचारियों व कार्यकर्ताओं ने लगाए गए वृक्षों की देखभाल का जिम्मा लिया। ओशी फाउंडेशन के साथ पेराकोट इसी वित्तीय वर्ष में 200 से अधिक वृक्ष औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी में लगाएंगे।

Subscribe to my channel