ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News मतगणना में लगे अधिकारी-कर्मचारी पूरी सजगता से करें दायित्व का निर्वहन : जिला निर्वाचन अधिकारी

भारत निर्वाचन आयोग के नियमों को ध्यान में रखते हुए 4 जून को मतगणना संपन्न कराने के निर्देश

रिपोर्टर मुहम्मद उजैफा छतरपुर मध्य प्रदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना संबंधित कानून एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक की

ग्रीष्म काल के अनुरूप व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने के निर्देश

मोबाइल फोन एवं अन्य उपकरण रहेंगे प्रतिबंधित

पेयजल, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम एवं छायादार बैठने की उत्तम व्यवस्था के निर्देश

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत 4 जून को छतरपुर जिले के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में मतगणना होना है। रविवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में मतगणना संबंधित सभी तैयारियों एवं कानून व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के संबंध में पुलिस कांफ्रेंस हॉल में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मिलिंद नागदेवे, एएसपी श्री विक्रम सिंह सहित एएआरओ एवं अनुविभागीय पुलिस एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की भारत निर्वाचन आयोग के नियमों को ध्यान में रखते हुए मतगणना संपन्न कराएं। उन्होंने कहा ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारी अपने कार्य का निर्वहन सजगता के साथ पूरी जिम्मेदारी से करें और व्यवस्थाओं एवं तैयारियों को दुरुस्त रखें। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.आर. ने नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया की फायर ब्रिगेड एक्टिव मोड में मतगणना स्थल पर खड़ी रहे। साथ ही स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने जीएम जल जीवन मिशन को निर्देश दिए की शीतल पेयजल की उत्तम व्यवस्था रहे। उन्होंने ईई पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया की विधानसभावार कलर कोडेड रूट बनाए जाए ताकि आने जाने में सुगमता हो। साथ ही प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर की टीम को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जी.आर. ने निर्देश दिए की टेंट छायादार जगह के पास लगाएं। ताकि लोगों को डिहाईड्रेशन न हो। उन्होंने फूड अधिकारी को भोजन की क्वालिटी चेक करने के निर्देश दिए। एसई एमपीईबी को निर्देशित किया की लाइट की व्यवस्था सुदृढ़ रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पार्किंग की उत्तम व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए। साथ ही मतगणना के दिन यातायात व्यवस्था के संबंध में ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक अगम जैन में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की सभी वायरलेस उपकरण एक्टिव रहें। साथ ही यूटिलिटी सेंटर की व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा सभी अंदर आने वाले लोगों की नियमानुसार चैकिंग की जाएगी। मतगणना हॉल में मोबाइल फोन सहित अन्य उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होंने कहा सभी को अपना आईडी कार्ड प्रदर्शित करना होगा। सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को शांति पूर्ण और निष्पक्ष रूप से मतगणना संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button