Uttar Pradesh News छिपी टोला क्षेत्र की जनता तरस रही 15 दिन से पानी के लिए

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
आगरा थाना रकाबगंज क्षेत्र स्थित छिपी टोला हाना गली निवासी महिलाएं बच्चे लगभग 15 दिनों से पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रही हैं पानी की समस्या को लेकर इस भीषण गर्मी में क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश से भी शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई भी हल नहीं निकला है जबकि क्षेत्रीय पार्षद से भी इस मामले में संज्ञान लेने की बात कही गई वह भी इस गंभीर समस्या को अनदेखा किए हुए हैं क्षेत्रीय महिलाओं का कहना है कि क्षेत्र में आसपास कोई भी समरसेबल नहीं है हमको वह हमारे बच्चों को दूर दराज से पानी लाना पड़ रहा है इस भीषण गर्मी में जनप्रतिनिधियों ने भी हम गरीब महिलाओं का दर्द समझना की सहमत तक नहीं उठाई है लगभग 15 दिनों से क्षेत्र की सभी महिलाएं बच्चे पानी को तरस रहे हैं चुनावी समय में तो सभी नेता हर क्षेत्र में आकर जन समस्याओं के समाधान की बात करते तो है लेकिन वोट पाने के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि क्षेत्र की जनता को जानकारी देते हैं शीघ्र अति शीघ्र ही छिपी ओला क्षेत्र में पानी की सप्लाई शुरू की जाए