
रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय झारखंड
बेलगड़िया में रहने वाले विस्थापितों को रोजगार का नया अवसर प्रदान करने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह के प्रयास से वहां ट्रेनिंग कम प्रोडक्शन सेंटर शीघ्र बनाया जाएगा। इससे दो हजार से 2500 लोगों को रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा
इसको लेकर आज ई.एस.ए.एफ. संस्था के अजीत सेन ने उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह से उपायुक्त के कार्यालय में मुलाकात की। अजित सेन ने बताया कि उनकी कंपनी को जलकुंभी, खजूर पेड़ की पत्तियां, बांस, ओवरबर्डन पत्थर इत्यादि से सॉपडिश, फॉल्स टाइल्स, कैंडल स्टैंड, फूलदान, फर्नीचर सहित विभिन्न प्रकार के डेकोरेटिव आइटम बनाने में एक्सपर्टीज है।

Subscribe to my channel