Haryana News जिला रेडक्रास सोसायटी नारनौल के आठ संवयसेवक बने राज्य स्तरीय डिजास्टर रिस्पांस टीम आपदा मित्र के सदस्य

रिपोर्टर सतीश शर्मा नारनौल हरियाणा
आपदा के समय फंसे लोगों तक सहायता पहुंचाकर उनकी जान बचाने के उद्देश्य से भारतीय रेडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा प्रशिक्षित आपदा मित्र बनाने की योजना शुरू की गई है। इसके तहत युवाओं को आपदा में सहायता के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें महेंद्रगढ़ जिले के आठ स्वयंसेवकों को आपदा मित्र बनाया गया है। भारतीय रेडक्रास सोसायटी की हरियाणा शाखा द्वारा पंचकूला के लक्ष्मी भवन धर्मशाला में 18 से 22 मार्च तक राज्य स्तरीय आपदा मित्र डिजास्टर रिस्पांस ट्रेनिंग कैंप आपदा मित्र का आयोजन किया गया।
शिविर में जिले के आठ रेडक्रॉस अभ्यर्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि अंबाला करनाल मण्डल मंडल आयुक्त रेणु फुलिया, उपायुक्त पंचकुला सुशील सारवान, हरियाणा राज्य रेडक्रॉस वाइस चेयरमैन सुषमा गुप्ता व हरियाणा राज्य रेडक्रास के महासचिव मुकेश अग्रवाल ने शिविर के समापन पर जिले के अभ्यर्थियों को आपदा मित्र के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए नारनौल रेडक्रॉस के सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि इस दौरान महेंद्रगढ़ के आठ अभ्यर्थियों को रेडक्रास सोसायटी का आपदा मित्र बनाया गया है, इस टीम का नेतृत्व राजकीय कॉलेज के डॉ चंद्र मोहन व जिला रेडक्रॉस से राजकुमार व्यास ने किया जिनमें उनके अतिरिक्त अजीत सिंह, गौतम, कुलदीप, क्रांति, मोहित व संदीप उनकी टीम में शामिल रहे। इस शिविर में प्रदेश भर में महेंद्रगढ़ जिले से सबसे अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इन आपदा मित्रों को एनडीआरएफ, अग्नि शमन, नागरिक सुरक्षा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग व रेडक्रास द्वारा विभिन्न विधाओं में पारंगत किया गया है ताकि ये आपदा मित्र अपने अपने जिलों में समय समय पर अन्य लोगों को आपदा के समय आमजन के बचाव एवं आपदा के समय उठाए जाने वाले कदमों का प्रशिक्षण प्रदान कर एक बड़ी टीम हर जिले में तैयार कर सके।
उन्होंने बताया कि आपदा के समय तुरंत सहायता सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है और सफलता पूर्वक आपदा मित्र प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे आपदा मित्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की।