ब्रेकिंग न्यूज़

Gujarat News आंगलावाड़ी भर्ती में सामने आया जाति आधारित भेदभाव

रिपोर्टर सागथिया शैलेशभाई विसावदर गुजरात

जातिवाद के नाम पर कब तक ऐसा भेदभाव होता रहेगा??? बहार गांव की काजलबेन परेशभाई मेहता जूनागढ़ जिले के विसावदर तालुका के शिरवनिया गांव में सरपंच श्री तलाती सह मंत्री को भ्रष्ट करके और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को झूठे सबूत पेश करके काम कर रही हैं। और स्थानीय गांव का नंदनी बेन अजयभाई सागथिया जातिगत भेदभाव से दूर रहीं।
आज, विसावदर मामलातदार कार्यालय ने विसावदर तालुका के अनुसूचित जाति के नागरिकों द्वारा मामलातदार साहब को एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button