ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News खाटू श्याम की यात्रा का फूल बरसा कर किया गया स्वागत

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा मोतीगंज खाद व्यापार समिति द्वारा मोतीगंज गेट पर खाटू श्याम शोभायात्रा का फूल बरसा किया गया स्वागत वही मंच बनाकर खाद व्यापार समिति ने पानी की व्यवस्था तथा प्रसाद वितरण भी किया गया मोतीगंज खाद व्यापार समिति के अध्यक्ष रमन लाल गोयल ने कहा कि बाबा खाटू श्याम हर किसी की मनोकामना पूरी करते हैं जो उनके दर पर जाता है वह कभी निराश नहीं लौटता बाबा खाटू श्याम के दरबार में सब एक समान है मनकामेश्वर मंदिर से बाबा खाटू श्याम की यात्रा शुरू की गई जिसमें सैकड़ो की तादाद में बाबा खाटू श्याम भगवान के भक्तगण चल रहे थे तथा जगह-जगह यात्रा का स्वागत सत्कार किया जा रहा था मंचों से बाबा खाटू श्याम की प्रसादी भी भाटी जा रही थी बैंड बाजों की धुन पर बाबा खाटू श्याम जी के भजनों को सुनकर श्रद्धालु झूम रहे थे पूरी शोभायात्रा मार्ग पर जगह-जगह मंच लगाकर बाबा खाटू श्याम महाराज की शोभायात्रा का स्वागत अपने-अपने तरीके से किया जा रहा था मोतीगंज खाद व्यापार समिति ने मोती गंद गेट पर मंच लगाकर फूल वर्षा कर पानी व प्रसादी बताकर बाबा खाटू श्याम जी की शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया बाबा खाटू श्याम हर किसी की मनोकामना पूर्ण करते हैं सैकड़ो लोग बाबा खाटू श्याम जी को मानते हैं क्योंकि श्रद्धालुओं को बाबा खाटू श्याम जी वह देते हैं जो कहीं नहीं मिलता दिल में शांति अगर चाहिए तो बाबा खाटू श्याम जी आई खाटू श्याम जी की शोभायात्रा का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से सचिन गोयल श्याम कुमार गर्ग मोहित गर्ग विजन स्वरूप अग्रवाल डॉक्टर एसपी सिंह शालू अग्रवाल राकेश अग्रवाल पवन गोयल बॉबी अग्रवाल आदि लोग शामिल रहे

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button