Madhya Pradesh News भारतीय किसान संघ ने सड़को की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
वर्तमान में अतिवृष्टि, ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान को लेकर भी सौपा ज्ञापन

रिपोर्टर दिनेश पावर छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश
15 दिनों के भीतर समस्या का हो निराकरण अन्यथा किसान संघ,साथ बजरंग दल ग्रामीणों,किसानों के साथ मिलकर करेगा उग्र आंदोलन
मोहखेड़ तहसील कार्यालय मोहखेड़ में आज भारतीय किसान संघ एवं विहीप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों एवं किसानों की समस्या को लेकर सामुहिक ज्ञापन माननीय जिला कलेक्टर महोदय के नाम तहसीलदार महोदया को सौपा गया ज्ञापन में संगठन के द्वारा की गई मुख्य मांग में बैतूल हाइवे से नीबूखेड़ा ग्राम पंचायत मछेरा जो कि आदिवासी ग्राम है उक्त सड़क को बनवाने हेतु ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रशासन से मांग की जा रही है पर नतीजा सिर्फ शून्य को पाकर ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार तक कर दिया जिसके बाद सामाजिक संगठनों विहीप बजरंग दल, किसान संघ के द्वारा चलाया जाने वाला मतदाता जागरूकता अभियान के लोकसभा सह संयोजक मेरसिंह चौधरी जी विधानसभा सह संयोजक नकुल विश्वकर्मा ने ग्रामीणों से संपर्क किया और मतदान करने के लिए मनाया ग्रामीणों ने मतदान भी किया उनकी समस्याओं को देखते हुए किसान संघ के जिलाध्यक्ष माननीय मेरसिंह जी ने किसान संघ के द्वारा उनके इस अभियान में सहयोग करने एवं प्रशासनिक अधिकारियों तक उनकी बात पहुचाने की योजना बनाई आज नीबूखेड़ा सड़क निर्माण, शक्करझिरी से लोहांगी सड़क,तिनकुही से बैतूल हाइवे सड़क,छाबड़ी से चारगांव सड़क निर्माण कराए जाने साथ ही बेमौसम हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण मोहखेड़ ब्लाक के किसानों की फसलों को हुए नुकसान का जल्द से जल्द सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा राशि देने के लिए माननिय जिला कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया है एवं तहसीलदार महोदय द्वारा उक्त समस्याओं का जल्द निराकरण हेतु आस्वस्त किया गया ।बताते चले के नीबूखेड़ा गाँव के साथ साथ तिनकुही गाँव के ग्रामीणों ने भी मतदान बहिष्कार किया था यहाँ भी मतदाता जागरूकता अभियान के सदस्यों ने पहुचकर ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर मतदान कराया था चुनाव हो जाने के बाद ना कोई नेता इस ओर ध्यान दे रहा है ना ही जिला प्रशासन ऐसी स्थिति में आज भारतीय किसान संघ,विहीप बजरंग दल के साथ ग्रामीणों ने सामुहिक ज्ञापन सौपा साथ ही 15 दिनों के भीतर उक्त समस्याओं का निराकरण ना होने की दशा में सामुहिक धरना,आंदोलन करने की चेतावनी प्रशासन को दी है आंदोलन में समस्या ग्रस्त गाँवो के ग्रामीणों के साथ भारतीय किसान संघ,विहीप बजरंग दल के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे इस आंदोलन से होने वाली परेशानियों की जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान संघ जिला उपाध्यक्ष ललित किशोर सोनी जी,ब्लाक अध्यक्ष श्रीराम जी,उपाध्यक्ष मानिक राव जी,ब्लाक मंत्री गोविंद डिगरसे जी,कार्यकारी सदस्य मनोज जी छगन जी आदि कई किसान संघ के सदस्य उपस्थित रहे विहीप बजरंग दल से जिला मंत्री नकुल विश्वकर्मा ,प्रखण्ड उपाध्यक्ष मनोज भादे,सुरक्षा प्रमुख रविन्द्र जी,मीडिया प्रमुख दीपक गाडरे जी,मनीष साहू जी,जुगल महाजन, राहुल घाघरे,अर्जुन जी,साथ ही मछेरा ग्राम पंचायत सरपंच दुर्जन बनके जी, उपसरपंच ग्राम पंचायत मछेरा के साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।