Uttar Pradesh News श्री योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

रिपोर्टर मो. इमरान बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम संजय भाटी पुत्र- श्री बाल चंद, निवाशी – नगला, चरंदास, फेज २, नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश ।

मैंने 05/04/2006 में खसरा नो ८६ में ३०० गज ज़मीन यासिन पुत्र – रतीफ़ निवासी- ककराला, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश से ख़रीदी थी और उसी दिन से हम वहाँ रह रहे है व हमारा विद्युत कनेक्शन भी शुरू से ही मेरे नाम पर लगा हुआ है। आज 05/02/2024 को अचानक बलबीर भाटी पुत्र – दयाराम भाटी निवासी- नगला चरंदास, फेज २, नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश, ने कुछ लोगो के साथ हमारे ज़मीन पर हंगामा कर जबरन कब्जा कर लिया ।

किसी प्रकार का कोई सुलहनामा या नोटिस शासन या प्रशासन द्वारा हमे नहीं दिया गया । एव मेरे पूरे परिवार को जबरन हमारी ही ज़मीन से जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया गया। मैं पूर्ण रूप से लाचार हूँ एवं दबंग लोगों से बचाव के लिए गुहार लगा रहा हूँ । स्थानीय पुलिस एवं दादरी तहसील के तहसीलदार द्वारा पूर्ण रूप से बलबीर भाटी का सहयोग किया जा रहा है। कृपया हमारी मदद करने की कृपा करे। अतः आपका सदा आभारी रहूँगा।


Subscribe to my channel