Uttar Pradesh News पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का लिया जायजा, आमजन से वार्ता कर सुरक्षा का दिलाया भरोसा

रिपोर्टर आरिफ अली झांसी उत्तर प्रदेश
झांसी। जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसएसपी ने पुलिस बल के साथ नगर भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आमजन से वार्तालाप की ओर सभी को सुरक्षा का एहसास दिलाया। बुधवार की देर शाम जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनाये रखने के उद्देश्य से समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल द्वारा सायंकालीन पैदल गश्त की जा रही है। पैदल गश्त में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग कर क्षेत्र के नागरिकों से वार्ता करते हुए क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को एसएसपी झाँसी ने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले विभिन्न सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं बाजार में पर पैदल गश्त की गयी। इस दौरान दुकानदारों, व्यापारी बंधुओं, गणमान्य नागरिकों एवं जन सामान्य से वार्ता की गयी एवं उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया एवं वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन हेतु अपील की गयी


Subscribe to my channel