Uttar Pradesh News हरे आम के पेड़ पर अवैध रुप से चला आरा

रिपोर्टर प्रदीप कुमार वर्मा जनपद गोण्डा उत्तर प्रदेश
मनकापुर गोंडा । गांधीनगर मनकापुर मे चोरी से हरे आम के पेड़ को काटकर बेचने का किया गया प्रयास आपको बताते चले पूरा मामला गांधीनगर मनकापुर का है। रामप्रकाश गिरी पुत्र रामसुरेश गिरी निवासी गांधीनगर मनकापुर गोण्डा ने मनकापुर थाने मे दिया तहरीर।

तहरीर के हिसाब से पेड़ के मलिक रामप्रकाश गिरी है । रामप्रकाश गिरी के अनुसार गांधीनगर मोहल्ले के रहने वाले अनुशासन गिरी हरे आम के पेड़ को बिना परमिट के चोरी कटवाकर आरा मशीन पर बेचने जा रहे थे सूचना पाकर रामप्रकाश गिरी ने मौके पर पहुंचकर गाङी सहित पेड़ वापस ले आये है । आपको बताते चलें पूरा मामला क्या है रामप्रकाश गिरी का डाकबंगला मनकापुर के पीछे आम का बाग है जिसका गाटा संख्या 612 है । उसी के बगल मे अनुशासन गिरी का आम का बाग है बीच मे चकरोड है यह मामला जांच का है आम का पेड़ चकरोड मे है या रामप्रकाश गिरी और अनुशासन गिरी का है । ये जांच करने पर किलियर होगा कि पेड़ किसका है फिलहाल आम का पेड़ हरा भरा था । यह पेड़ पांच माह पहले आंधी बारिश मे गिर गया था जो बिल्कुल हरा पेड़ था । और इस तरह से हरे आम के पेड़ कटवाने के बाबत मे एसडीएम मनकापुर,विनोद कुमार नायक टिकरी रेन्जर मनकापुर,थाना प्रभारी मनकापुर राजकुमार सरोज को लिखित प्रार्थनापत्र देकर विपक्षी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है । इस बाबत मे टिकरी रेन्जर विनोद कुमार नायक से मोबाइल पर वार्तालाप किया गया तो टिकरी रेन्जर ने बताया सूचना मिली है कार्रवाई की जा रही है


Subscribe to my channel