ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News प्राथमिक विद्यालय मोहिउददीनपुर मे वार्षिक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

रिपोर्टर एहसानुल हक हरदोई उत्तर प्रदेश

मल्लावा मे चौहट्टा मे स्थित प्राथमिक विद्यालय मोहिउददीनपुर मे वार्षिक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया सबसे पहले प्रधानाध्यापक श्रीमती चन्द्रावती ने दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना की पूजा की गई उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई बच्चो के द्वारा और सरस्वती वंदना की प्राथना की गई

नन्हे मुन्ने बच्चो ने गीत एव चुटकुले प्रस्तुत किए बच्चो के द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमे दिखाया गया कि पढ़े लिखे होंने से क्या क्या फायदे होते है और जो बच्चे पढ़े लिखे नही होते है उनके आगे कितनी परेशानी होती है बच्चो ने प्रतिज्ञा ली कि 12 वर्ष से कम बच्चो को मोबाइल नही देखना चाहिए और अपने माता पिता की बात को माननी चाहिए और बच्चो ने डांस किया बच्चो का कार्यक्रम को देखने के लिए अभिभावक भी आये सभी बच्चो को प्रधानाध्यापक श्रीमती चन्द्रावती के द्वारा रिजल्ट/रिपोर्ट कार्ड वितारित किए गए इस दौरान अध्यापिका श्रुति वर्मा ,शीतल ,उर्मिला देवी, रेनू देवी मधू कनौजिया , कप्तान सिंह सभासद, अनुराग मिश्र ‘मिनी’ पूर्व सभासद,अजीम अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button