ब्रेकिंग न्यूज़
Chattisgarh News सन्ना चंदाडीपा के पास जशपुर जाने वाली मुख्य मार्ग पर पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर दो युवकों की मौके पर हुई मौत।

रिपोर्टर पवन कुमार नाग जशपुर छत्तीसगढ़
जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना चंदाडीपा के पास जशपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर दो युवकों की दर्दनाक घटना की सूचना मिल रही है,जहां मोटरसाइकल पर सवार दो युवकों तेज रफ्तार से आ रही पिकअप की टक्कर मारने पर दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है,बताया जा रहा है कि हादसे के बाद अक्रोषित ग्रामीणों ने पिकप समेत आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है,मौके पर सन्ना पुलिस पंहुच चुकी है,थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है,मृतक पंडरापाठ के बताए जा रहे हैं,शव पंचनामा,पीएम व शिनाख्त की कार्यवाही कराई जा रही है,आरोपी वाहन चालक पर कार्यवाही की जा रही है।