ब्रेकिंग न्यूज़

Haryana News बिजली निगम ने किसानों के लिए बदला शेड्यूल

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

नारनौल।9जनवरी
महेंद्रगढ़ सब्जी मंडी में आयोजित नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के अभिनंदन समारोह में किसानों को दिन में बिजली दिए जाने की रखी गई मांग पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने बिजली विभाग अधिकारियों को आदेश दिए थे। मंत्री के आदेश अनुसार सोमवार से बिजली विभाग ने अपना शेड्यूल दिन में कर दिया है।

गौरतलब है कि 7 जनवरी को महेंद्रगढ़ की सब्जी मंडी में सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में महेंद्रगढ़ जिले के किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाए जाने की मांग उठी थी। बिजली विभाग ने अब किसानों के लिए दिन का शेड्यूल जारी कर दिया है।

इस संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार बीज से लेकर बाजार तक किसानों के साथ खड़ी है। किसानों की तकलीफ को समझते हुए उन्होंने बिजली मंत्री से इस संबंध में कार्रवाई करने का आग्रह किया था। बिजली मंत्री के निर्देश अनुसार अधिकारियों ने अब नया शेड्यूल जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान, मजदूर तथा व्यापारी हर वर्ग के साथ खड़ी है। जो मामला उनके संज्ञान में आता है उसे हर संभव सुलझाने का प्रयास करते हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button