Uttar Pradesh News रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला युवक का शव

रिपोर्टर अंकित कुमार रामपुर उत्तर प्रदेश
रामपुर/मिलक मामल नगर के मिलक रेलवे ट्रैक का है जहाँ पर शुक्रवार में सुबह समय लगभग 8:30 26 वर्षीय युवक का शव खंबा नंबर 1348/31, के निकट पड़ा मिला प्रातः सुबह को घूमने के लिए जब लोग रेलवे ट्रैक की तरफ गए तो उन्होंने एक शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा जिसकी सूचना तुरंत मिलक पुलिस को दी गई सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची गई लोगों ने उस युवक की पहचान विजय उम्र 26 बर्ष पुत्र स्व.गजराम निवासी मोहल्ला नसीराबाद के रूप में हुई सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए यह देख परिजनों के होश उड़ गए और वो रोने चिल्लाने लगे परिजनों ने बताया कि विजय अपने कुछ दोस्तों के साथ तालाब में मछली मारने के लिए भट्टे के पास गया था फिर पूरी रात से वापस घर नहीं आया विजय 6 बहन भाइयों में से सबसे छोटा था पुलिस ने शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर शव पीएम के लिए भेज दिया पुलिस का कहना है कि मौत के कारण की पुष्टि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी फिलहाल परिजनों की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।