ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Assam News अवैध हथियार और नकद दो लाख रूपए के साथ एक गिरफ्तार।

रिपोर्टर मोइनुल हुसैन कार्बियांगलोंग असम
बोकाजान महकमा पुलिस रूस्तम राज ब्रम्ह के नेतृत्व मे डिलाई पुलिस तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने एक संयुक्त अभियान के तहत एक युवक को अवैध पिस्टल व बारह चक्र जिन्दा कारतूस के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार किया।
पुलिस ने गिरफ्तार के पास से नकद दो लाख रूपए भी जब्त किए।
मिली जानकारी के अनुसार डिलाई थाना प्रभारी नितुल सैकिया व लाहरीजान आउटपोस्ट के प्रभारी देवजीत भूंईया तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दल ने असम व नगालैंड के सीमावर्ती क्षेत्र पुराना लाहरी जान मे तलाशी अभियान के तहत मणिपुर से आ रहे बिना नम्बर के मारूति वाहन की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर से अवैध पिस्टल समेत जिवित कारतूस व नकदी बरामद हुए।गिरफ्तार की पहचान मफिजुद्दीन उम्र 32 वर्ष पुत्र जाईनुरद्दीन निवासी लखीपुर जिला काछार के रूप मे हुई।