उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Uttar Pradesh News कपड़ा व्यापारी सकुशल बरामद

हरदोई पुलिस मुठभेड़ में किडनैपर के पैर में लगी गोली

रिपोर्टर एहसानुल हक हरदोई उत्तर प्रदेश

फिरौती में 20 लाख मांगी थी रकम

बताते चलें कि 19 दिसंबर की शाम को पाली थाने के बारी गांव निवासी रेडीमेड कारोबारी रामजी मिश्रा अपनी दुकान से वापस घर लौट रहा था।उसी बीच रास्ते में उसका अपहरण कर लिया गया।

पुलिस ने उसके पिता कमल किशोर मिश्रा की तहरीर पर केस दर्ज किया और खुलासे की बागडोर एसटीएफ को सौंप दी गई। शुक्रवार को एसटीएफ को सुराग़ मिला कि कारोबारी का अपहरण करने वाले बदमाश उसे सैंट्रो कार से कहीं दूसरे ठिकाने पर ले जाने की फिराक में है।

इस पर एसटीएफ की टीम ने नकटौरा-पाली रोड पर कनकापुर तिराहे के आसपास डेरा डाल दिया। उसी बीच एक सैंट्रो कार आती हुई दिखी,जिस पर कुछ लोग सवार थे। एसटीएफ के सामने आते ही उन्होंने उस पर हमला करना चाहा, एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से ज़ख्मी हो गया।

उसी बीच उसके साथ अपहृत कारोबारी को छोड़ कर भाग निकले। एसटीएफ ने अपहृत कारोबारी को बरामद कर गोली लगने से ज़ख्मी बदमाश को पकड़ लिया।

पकड़े गए बदमाश का नाम विशाल वर्मा पुत्र लक्ष्मीकांत वर्मा निवासी याकूतगंज

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button