Uttar Pradesh News गोण्डा :मनकापुर पुलिस में ग्राम प्रधान संघ उपाध्यक्ष ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

रिपोर्टर प्रदीप कुमार वर्मा जनपद गोण्डा उत्तर प्रदेश
गोंडा जनपद अंतर्गत मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के गुनौरा गांव अंतर्गत नरेंद्रपुर गांव से जुड़ा हुआ है। जहां गांव के चार दबंगों ने लगभग पांच माह पूर्व ग्राम निधि के योजना से लगाए गए इण्टर लाकिंग मार्ग को शुक्रवार के रात उजाड़ कर बर्बाद कर दिया।

मनकापुर विकासखंड के गुनौरा गांव के मजरा नरेन्द्रपुर गांव के रहने वाले ग्राम प्रधान व प्रधान संघ के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा ने मनकापुर पुलिस में दर्ज करवाए गए मुकदमे में आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे द्वारा कुछ माह पूर्वएक सार्वजनिक रास्ते पर इण्टर लाकिंग का कार्य कराया गया था। जो रास्ता पक्की सड़क से जूनियर हाई स्कूल व पंचायत भवन को जोडता है। उस रास्ते पर लगा इण्टर लाकिंग 21/22 की रात को गांव के रहने वाले श्री राम चौबे पुत्र स्व. पृथ्वी नाथ चौबे, हरीराम पुत्र स्व. पृथ्वी नाथ चौबे, कृष्ण बहादुर पुत्र श्री राम चौबे व कृष्ण कुमार पुत्र श्री राम चौबे ने इण्टर लाकिंग को उखाड़ कर सरकारी धन का क्षति पहुंचाया है

Subscribe to my channel