Uttar Pradesh News 27 दिसंबर को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी आ सकते हैं प्रयागराज सूत्र

रिपोर्टर निखिलेश कुमार मिश्रा वाराणसी उत्तर प्रदेश
सीएम योगी परख सकते हैं माघ मेले की तैयारी
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 दिसंबर को प्रयागराज आ सकते हैं। हालांकि, उनके कार्यक्रम का प्रोटोकॉल अभी जारी नहीं है लेकिन उनका कार्यक्रम संभावित है। वह यहां माघ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर तैयारियों को परख सकते हैं। कुछ योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी कर सकते हैं। साथ ही महाकुंभ की तैयारियों को लेकर समीक्षा भी कर सकते हैं। परेड मैदान पर सीएम की सभा भी हो सकती है।
वह काशी तमिल संगमम के यात्रियों से भी मिल सकते हैं। मेला क्षेत्र के काली मार्ग पर गेट का निर्माण शुरू कर दिया गया है। बुधवार को पुलिस लाइन में अफसरों की एक बैठक भी हुई, जिसमें तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस आयुक्त विजय विश्वास पंत, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद आदि मौजूद रहे। कमिश्नर के अनुसार कार्यक्रम अभी निर्धारित नहीं है। सीएम के आने की संभावनाओं को लेकर बैठक की गई थी।

Subscribe to my channel