Haryana News चोरियों को लेकर पचासों जन प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
नारनौल। जिला महेंद्रगढ़ क्षेत्र में हो रही फव्वारे नोजल चोरी के मामले में पंचायत समिति महेंद्रगढ़ के पूर्व चेयरमैन सूरतसिंह के नेतृत्व में आज क्षेत्र के पचासों जन प्रतिनिधियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को महेंद्रगढ़ में ज्ञापन दिया ।
प्रतिनिधियों की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता और सर्व समाज मंच के अध्यक्ष राधेश्याम गोमला ने अधीक्षक को विषय की जानकारी देते हुए बताया कि सीसोठ, रिवासा, खायरा, कुराहटा व माजरा आदि गांवों में से हजारों नोजलें चोरी हो गई हैं ।
इस अवसर पर मौजूद बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ के प्रधान राजीव कुमार एडवोकेट ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार किसानों के खेतों से चोरी हो रही हैं । चोर बडा ध्यान रखकर चोरी कर रहे हैं। जब किसान लाइन बदलकर वापिस जाते हैं तो चोर पीछे से नोजल चोरी कर लेते हैं ।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पुलिस को इस बारे बताया जा चुका है मगर अभी तक चोरों पर कार्रवाही नही हुई है । उपस्थित लोगों ने चोरों पर तत्काल एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने और नोजले बरामद करने की मांग की है ।
इस अवसर पर एडवोकेट राव नरेंद्र आरपीएस , एडवोकेट राजेश कुमार, रामनिवास पटोदा, बिरेंद्र कुमार सरपंच सीसोठ , विजय फोरमैन, विजय सिंह सरपंच राजपाल कृष्ण सरपंच सहित रिवासा खायरा सीसोठ कुराहटा के ग्रामीण मौजूद थे ।


Subscribe to my channel