छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chattisgarh News जिले में अवैध शराब निर्माण और भंडारण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी       जांजगीर-चांपा 08 नवंबर 2023/

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रवीण वर्मा ने बताया कि कुल प्रकरण 06 में 262.960 बल्क लीटर (259 लीटर महुआ शराब, 3.960 ली. देशी मदिरा) जब्त किया गया एवं 3300 कि.ग्रा. महुआ लहान (नष्ट) किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम खोरसी सबरिया डेरा में नदी किनारे से 100 बल्क लीटर एवं 1300 किग्रा महुआ लहान (नष्ट) बरामद, ग्राम देवरी सबरिया डेरा में तालाब किनारे से  कुल 70 बल्क लीटर महुआ  शराब एवं 1200 कि.ग्रा. महुआ लहान (नष्ट ) बरामद, ग्राम रहौद सबरिया डेरा में तालाब किनारे कुल 60 बल्क लीटर महुआ मदिरा एवं 800 किग्रा महुआ लहान (नष्ट) बरामद, ग्राम कटौद में सबरिया डेरा के बांधातालाब के किनारे से 25 बल्क लीटर महुआ मदिरा बरामद किया गया। उक्त मदिरा बरामद किये जाने पर आब.अधि. की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया।
इसी प्रकार ग्राम खैरताल में संतोष के संज्ञान आधिपत्य से 04 बल्क लीटर महुआ मदिरा बरामद किये जाने पर आब. अधि. की धारा 34 (1) क के तहत प्रकरण कायम किया गया। ग्राम मिस्दा में टीकम के संज्ञान आधिपत्य से 22 पाव कुल 3.96 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन बरामद किये जाने पर आब.अधि. की धारा 34(1) ख के तहत प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर, रमेश सिदार एवं यीवरेश कुमार एवं मुख्य आरक्षक नेतराम बंजारे, अनवर मेनन एवं आरक्षक राजेश पाण्डे, देवदत्त जायसवाल, गीताकमल एवं लक्ष्मी भगत शामिल रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button