ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News सत्यव्रत भुर्जी रिपोर्टर पन्ना मध्य प्रदेश पन्ना बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में वोट मांगने के लिए आज पहुंचे अजयगढ़ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ।

रिपोर्टर सत्यव्रत भुर्जी पन्ना मध्य प्रदेश

सभा स्थल में पहुंचते ही जय श्री राम जय श्री राम के नारों से गूंज उठा अजयगढ़ । कांग्रेस हमारी आस्था के साथ भी खिलवाड़ करती थी मुझे कल एक चित्र देखकर संतुष्टि हुई कि राहुल गांधी केदारनाथ की यात्रा पर गए ये क्या चीजे है कांग्रेस ने तय कर दिया है राहुल जी को विश्वास हो गया है की विधानसभा चुनाव और सेमीफाइनल में कांग्रेस बुरी तरह हार रही है इसी लिए मैदान छोड़ कर भाग गए है अगर आप किसी पुष्प को लोगे अपने हाथों में तो उसकी सुगंध और कोमलता आपको मिलेगी लेकिन अगर बिच्छू को लेंगे अपने हाथ में तो डंक तो मरेगा ही इस । लिए अच्छे लोग जीत कर आएंगे तो आपकी अच्छी पहचान बनेगी वही बीजेपी प्रत्याशी ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने मंच से ही पूरे क्षेत्र में किये हुऐ सैकंडो विकास कार्यों को मुखाग्र गिनवाते हुए कहा की क्षेत्र में सड़के, पानी ओर हमेशा के लिए अजयगढ की बिजली की समस्या से समाधान के लिए पावर स्टेशन भी आ गया है अगर आप मुझ पर विश्वास जताते हैं तो मैं अगले डेढ़ साल में अजयगढ़ क्षेत्र में विकास के सभी कार्य पूरे कर दूंगा अब आपको तय करना है विकास को चुनना है कि गुंडे को जिसके कई आपराधिक मामले दर्ज है

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button