उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News गुरु बनारस में अब वह मजा नही रहा, बनारस गिरी जिंदा रहे यही बड़ी बात है :

रिपोर्टर विवेक सिन्हा वाराणसी उत्तर प्रदेश

वाराणसी:- दीपावली पर पटाखों की बिक्री के लिए जिला प्रशासन ने तिथि व स्थान तय कर दिया है। 10 से 12 नवंबर तक निर्धारित स्थानों पर पटाखों की बिक्री की जाएगी। पटाखों की दुकानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। अग्निशमन विभाग की टीम इसकी जांच-पड़ताल करेगी। लापरवाही पर दुकानदारों पर कार्रवाई हो सकती है। इन स्थानों पर बिकेंगे पटाखे ब्रिज इन्क्लेव पार्क, उत्सव वाटिका गुरुबाग, स्वयंवर वाटिका लंका, राजा साहब के बगीचे के समीप राजातालाब, कबीर नगर पार्क नंबर तीन, मड़ुवाडीह में पूर्व प्रधान दिनेश सिंह की जमीन पर, चेत सिंग किला, शहनाई पैलेस लान रामनगर, रामलीला मैदान रोहनिया, रामकृष्ण विद्यामंदिर इंटर कालेज चेतगंज, आवास विकास परिसर मैदान पांडेयपुर, मच्छोदरी पार्क, पाणिग्रहण लान सिगरा, शिवपुर मिनी स्टेडियम, कटिंग मेमोरियल स्कूल, नाटी इमली भरत मिलाप मैदान, बेनियाबाग व आशापुर प्राइमरी स्कूल। सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट पटाखों की बिक्री के लिए खुले स्थानों को चिह्नित किया गया है। वहीं दुकानदारों को दुकानों पर मानक के अनुरूप सुरक्षा इंतजाम करने के लिए कहा गया है। पहले भी पटाखे की दुकानों में अप्रिय घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में प्रशासन किसी प्रकार का रिस्क लेने के मूड में नहीं है।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button