Uttar Pradesh News डीएवी पब्लिक स्कूल में एलकेजी से कक्षा दो तक मनाया गया ‘अप्रिसिएशन डे ‘

रिपोर्टर कमलेश कुमार शुक्ला कानपुर उत्तर प्रदेश
कानपुर:- संवाददाता। ‘ प्रत्येक बच्चा न केवल अपनी शैक्षिक यात्रा में बल्कि जीवन में भी विजेता है’। वाक्य पर जोर देते हुए एलकेजी से कक्षा दो तक के छात्रों के लिए ‘अप्रिसिएशन डे ‘स्कूल सभागार में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। दिन के विशेष अतिथि प्रेसिडेंट , यमुना लेडीज क्लब, श्रीमती सिंधु संतोष, एचओ एचआर एनयूपीपीएल, वेंकटा स्वामी , एसीएम एचआर, केपी बीनू तथा डीएम एचआर, ईशा मिश्रा जी का विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका गौर जी के द्वारा औपचारिक रूप से स्वागत किया गया, जिन्होंने सम्मानित सभा को संबोधित किया और जीवन में विभिन्न रंगों के सार और महत्व पर प्रकाश डाला। प्री-प्राइमरी प्रभारी, श्रीमती भावना चौहान , श्रीमती हनी मिश्रा, श्रीमती अनामिका शर्मा एवं आशिमा बुत्तर जी के संचालन में अतिथियों द्वारा सत्र 2022-2023 की गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए प्रमाण पत्र एवं उपहार छात्रों को बांटे गये। छात्रों ने हैप्पी सांग, विजिटेबल सांग, एवं ‘अच्छी परी’ का नाट्य – मंचन कर मंत्र मुग्ध कर समारोह को बांधे रखा । इस दौरान कक्षा दसवीं के छात्रों को भारत सरकार द्वारा परीक्षा पर चर्चा के प्रमाण पत्र और टाटा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र वितरित किये गये । टाटा निबंध प्रतियोगिता में कक्षा दस से किंजल कौशिक को गोल्ड मेडल, अल्विना को सिल्वर , आर. जान्हवी को ब्रांज तथा कक्षा आठ से ओजस्वी सिंह को गोल्ड मेडल ,संचारी बेज को सिल्वर , अवनी गुप्ता को ब्रांज मेडलदेकर प्रमाणपत्र के साथ पुरस्कृत किया गया। संवाददाता कानपुर कमलेश शुक्ल

Subscribe to my channel