Rajasthan News गहलोत जिला नीमकाथाना में स्वागत को आतुर जिलेवासी
रिपोर्टर विकास शर्मा नीमकाथाना राजस्था
नीमकाथाना:- जिला बनने के बाद नीमकाथाना मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को नीमकाथाना आएंगे यहां भी सभा को संबोधित करेंगे गौर तलब है पूर्व में भी गहलोत ने किन्ही कारणों से अपना दौरा निरस्त कर दिया था जिसे लोगो ने काफी कयास लगाए लेकिन अब दौरे को लेकर सभी तयारिया पूरी कर ली गई है अभी तक किसी बडे नेता की पहली मीटिंग होना कांग्रेस के लिए बड़ी बात होगी साथ ही विपक्ष के लिए चुनाव कड़ी चुनौती पूर्ण होगा नीमकाथाना चुनाव अबकी बार भी रोचक होगा कांग्रेस से विधायक सुरेश मोदी जनता के बीच विकास के नाम पर वोट मांग रहे है वहीं बीजेपी से प्रेम सिंह बाजोर का लोगो से जुड़ाव नहीं होना भी मुश्किल प्रतीत हो रहा है वहीं बाजोर की नामांकन रैली को देख कर लोगो के बीच बाजोर का माहौल बन गया था लेकिन अब ऐसा नहीं है बीजेपी से बागी रघुवीर सिँह तंवर का जेजेपी ज्वाइन करना भी बीजेपी पर भारी नुकसान हो सकता है जबकि कांग्रेस खेमे से रमेश खंडेलवाल इस चुनाव में नील होते नजर आ रहे है उन्होंने बगावत नहीं की इसका फायदा भी मोदी को मिल सकता है। खंडेलवाल क्या होंगे मंच पर :- अशोक गहलोत की मीटिंग में सभी की नजर रमेश खंडेलवाल पर भी है की मीटिंग में वें गहलोत के साथ मंच पर होंगे या नहीं ये भी लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुवा है।