Bhopalब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News फरार अपराधियों तथा वारंटियों की की गई धरपकड़ , 12 वीं कॉम्बिंग गश्त में पुलिस ने 6000 हजार वारंटी किए गिरफ्तार

भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट 

चारों:- जोन के करीब 800 से अधिक अधिकारी,कर्मचारियो द्वारा काम्बिंग गश्त के दौरान की गई फरार वारंटियों की धरपकड़
भोपाल कमिश्नरेट मे अब तक कुल 12 बार की गई कॉम्बिन्ग गश्त में अब तक 6000 (छ: हजार स्थाई व गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार किए गए ।आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु पुलिस आयुक्त एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशन में दिनाँक 5-6 नवम्बर की दरम्यानी रात्रि शहर के चारों जोन में लगभग 800 पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों द्वारा 6 घण्टे की गई गश्त में कुल 521 स्थाई, वारंटी को गिरफ्तार किया गया । सभी जोन के पुलिस उपायुक्त एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त द्वारा अपने-अपने जोन क्षेत्र के बल एवं रक्षित केंद्र के स्टॉफ को टीम वर्क में संवेदनशीलता व सजगता से कार्य कर वारंटीयों एवं बदमाशों की धरपकड़ हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर थाना क्षेत्रों में रवाना किया गया। गश्त के दौरान समस्त DCP एव्ं ADDL DCL तथा ACP के नेतृत्व मे थाना प्रभारी तथा उनकी टीम पूरी रात सक्रीय रही एवं आरोपियों,वारंटियो की धरपकड़ की गई। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरी रात्रि गश्त मानिटरिंग करते रहे एवं मार्गदर्शन देते रहे। रात्रि 10:00 बजे से गश्त प्रारंभ होकर प्रातः करीब 4 बजे तक की गई। केवल 6 घंटे की गश्त में कुल 290 स्थाई वारंट एवं 231 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 521 वारंट की तामिली कराई गई। साथ ही गुण्डा, बदमाश, हिस्ट्रीशीटर चेक किये गये एवं आबकारी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई । जोन 4 में 109 स्थाई, 51 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 160 वारंट तामील किए गए, जिसमें थाना निशातपुरा पुलिस सर्वाधिक द्वारा 49 स्थाई वारंट व 4 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 53 वारंट तामील कराए गए। जोन 3 क्षेत्र में 62 स्थाई एवं 84 गिरफ्तारी वारंट समेत 146 वारंटी पर कार्यवाही की गयी, जिसमें थाना शाहजहांनाबाद द्वारा सर्वाधिक 19 स्थाई वारंट व 8 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 27 वारंट तामील कराए गए।जोन 1 क्षेत्र में 85 स्थाई एवं 53 गिरफ्तारी वारंट समेत 138 वारंटी पर कार्यवाही की गयी, जिसमें थाना कमला नगर द्वारा सर्वाधिक 17 स्थाई वारंट व 5 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 22 वारंट तामील कराए गए। जोन 2 क्षेत्र में 34 स्थाई एवं 43 गिरफ्तारी वारंट समेत 77 वारंटी पर कार्यवाही की गयी, जिसमें थाना पिपलानी द्वारा सर्वाधिक 10 स्थाई वारंट व 6 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 16 वारंट तामील कराए गए। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से शहर के सभी थानों में स्थाई,गिरफ्तारी वारंट की धरपकड़ की गई, आरोपी के फरार होने व वारंट तामीली होने से न्यायालय मे प्रकरण लंबित थे। वारंट की तामिली से मामलें का निराकरण होकर पीड़ितो को न्याय मिल सकेगा। तामील कराये गये वारंटो मे मर्डर, रेप, लूट, चेक बाऊंस, फ्रॉड समेत अनेक गम्भीर व इकोनोमिक सम्बंधित अपराधी भी हैं। अभियान से निश्चित रूप से अपराधियों में पुलिस,कानून का खौफ बढ़ेगा। साथ ही चुनाव भी शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न हो सकेगा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button