उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News काशी आने वाले पर्यटक पर्यटन स्थलों को ढूंढने और इसके बारे में जानकारी के लिए किसी पर आश्रित नहीं रहेंगे। पर्यटन विभाग स्मार्ट सिटी की मदद से एक पोर्टल तैयार करा रहा है।

रिपोर्टर विवेक सिन्हा वाराणसी उत्तर प्रदेश

वाराणसी:- इसके माध्यम से एक क्लिक पर पर्यटकों को काशी व पर्टयन स्थल के बारे में समस्त जानकारी मिलेगी। वहीं पर्यटक आनलाइन बुकिंग, एक टिकट पर पर्यटन स्थलों की सैर भी कर सकते हैं। पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी। पर्यटन विभाग के अधिकारियों की मानें तो पर्यटकों की सुविधा में पिछले पांच सालों में दोगुना से अधिक की वृद्धि हुई है। उनकी सुविधा के लिए पोर्टल बनाया जा रहा है। इससे पर्यटकों को सारी जानकारी मिल जाएगी। पर्यटक एक पोर्टल पर अपनी यात्रा के जरूरी संसाधन बुक करा सकते हैं। इससे पर्यटकों से कोई भी मनमाना किराया वसूल नहीं सकेगा। इसमें सभी सुविधाओं की रेट लिस्ट भी होगी। पर्यटक होटल से लेकर वाहन, गंगा में सुबह-ए-बनारस और नाव की जानकारी ले सकेंगे। आनलाइन भुगतान कर सकेंगे काशी आने वाले पर्यटक एक टिकट लेकर पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। पर्यटक आनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की मानें तो पर्यटकों को बेवसाइट पर जाकर अलग-अलग लिंक पर सुविधाओं का चयन करना होगा। पैकेज में शामिल सुविधा के लिए आनलाइन भुगतान कर सकेंगे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button