Uttar Pradesh News ऱामनगर के दुर्गा मंदिर पोखरा के समीप तेज रफ्तार बस ने मोपेड में टक्कर मार दी। इससे महिला की मौत हो गई।

रिपोर्टर विवेक सिन्हा वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी:- वहीं पति घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने दौड़ाया तो चालक बस छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अस्पताल में भर्ती पति की भी हालत नाजुक बताई जा रही है। चंदौली के बबुरी थाना के गोगहरा गांव निवासी कपिल अपनी पत्नी पूजा (30) के साथ मोपेड से मुगलसराय कोतवाली के मन्नापुर गांव गया हुआ था। देर शाम वह पत्नी के साथ मोपेड से वापस घर जा रहा था। जैसे ही दुर्गा मंदिर के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पूजा सड़क पर गिर गई, बस उसे कुचलते हुई निकल गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल के समीप मौजूद लोग दौड़े तो चालक बस छोड़कर भाग निकला। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया




Subscribe to my channel