आओ मिलकर अलख जगाएं शत-प्रतिशत मतदान कराएं मतदाता जागरूकता वालंटियर हिमांशु तिवारी द्वारा घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा

रिपोर्टर कंचन साहू उमरिया मध्य प्रदेश
उमरिया:-मतदान के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य व मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के निर्देशन व मार्गदर्शन पर मतदाता जागरूकता वॉलिंटियर हिमांशु तिवारी के द्वारा जिले के गांव गांव घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीण वासियों से कहा कि अलख जगाएं शत-प्रतिशत मतदान कराएं,सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र में हर वोट कीमती है, आगामी 17 नवम्बर को होने जा रहे चुनाव में मतदान अवश्य करें सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मतदान करने को रहें तैयार के नारे लगाएं। ग्रामीण अंचलों में चौपाल के माध्यम से भी लगातार ग्रामीण वासियों को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित व जागरूक किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता वालंटियर हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,शिखा बर्मन, एवं सभी उपस्थित रहे।